बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान जवान मूवी में डबल भूमिका में नजर आ रहे हैं। बाप और बेटे का किरदार निभा रहे किंग खान पर आखिर कौन हावी पड़ा है, आइए जानते हैं।
साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में तहलका मचा रही है। चाहे वो सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स फैंस के रिएक्शन बहुत ही जबरदस्त हैं। आपको बता दें कि शाहरुख इस फिल्म में बाप-बेटे के डबल रोल में नजर आए हैं। बेशक इस फिल्म में शाहरुख की तुलना विजय सेतुपति से की होगी, परंतु दिलचस्प बात यह भी है कि यहां उन्हें खुद से भी कंपेयर किया जा रहा है और अब बाप-बेटे में कौन किस पर भारी पड़ा है आइए सब कुछ जानते हैं!
पठान मूवी में एक शाहरुख थे और यहां तो डबल रोल में नजर आए
इस फिल्म को देखने के दौरान शाहरुख का जब अपने बाप से मिलने का सीक्वेंस आता है, तो स्क्रीन पर दो-दो शाहरुख देखकर फैंस जोर से हल्ला मजा देते हैं. दरअसल बहुत से ऐसे फैन हैं, जिन्होंने यह उम्मीद नहीं की थी कि फिल्म में उन्हें सरप्राइज के रूप में शाहरुख दो-दो रोल में देखने को मिलेगा। एक फैन रिएक्ट करते हुए कहता है कि पठान में एक शाहरुख थे, तो पागल हो गए थे, लेकिन यहां तो दो-दो मिल गए। इससे बेहतरीन ट्रीट हो ही नहीं सकती थी।
आमतौर पर जब दो अलग इंडस्ट्री के स्टार्स एक स्क्रीन पर आते हैं, तो उनकी तुलना हमेशा फैंस करते रहे हैं। एक दूसरे को बेहतर दिखाने की कोशिश में फैन आर्मी कई बार हदें भी पार कर देती है इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। साउथ के इंडस्ट्री के स्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड बादशाह की इस जुगलबंदी को दोनों ही फैन क्लब जमकर मस्ती कर रहे हैं लेकिन यहां जो तुलना हो रही है, वो खुद शाहरुख के पुराने वर्जन से और उनके नए वर्जन से की जा रही है।
ये भी देखें : Gadar 2 Full Movie Download Free Guide (2023) – 480p, 720p, 1080p, 4K
ये भी देखें: Kutty Movies Download 2023: Kutty Movies in Tamil | Kutty Movies.in Tamil 2023