'

EPF Update Online 2023 : अभी अभी आई खुशखबरी EPFO ने लिया पीएफ ब्‍याज पर बड़ा फैसला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EPF Update Online 2023 : अगर आप किसी विभाग में सरकारी या संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी है तो आपके पास पीएफ खाता अवश्य होगा। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाता धारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। केन्‍द्र सरकार ने साल 2022 से 2023 तक के लिए PF खाते में जमा पैसे पर ब्‍याज दर बढ़ा दी है। अब आपके खाते में जल्‍द ही ब्‍याज का पैसा जमा होने वाला है। इसकी प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इससे लगभग 6 करोड़ से अधिक खाताधारकों को फायदा होगा। उन लोगों द्‍वारा उम्‍मीद की जा रही है कि EPFO सितम्‍बर के अंत तक ब्‍याज का पैसा खाते में जमा होना शुरू हो जायेगा।

EPF Update Online 2023

EPF Update Online 2023
EPF Update Online 2023

आपको बता दें कि हाल ही में EPFO से एक खाता धारक में ट्वीट के माध्यम से पूछ कि हमारे खाते में ब्‍याज का पैसा कब तक जमा होगा। इस पर कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने कहा कि इस वित्‍तीय वर्ष से ब्‍याज का पैसा खाते में जमा होने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसे जल्‍द से जल्‍द जमा भी कराना शुरू कर दिया जायेगा।

ये भी देखें: मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें? | PF Kaise Check Kare Mobile se Easy Step 2023

Employees Provident Fund Organisation

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अनुसार, अगर किसी कर्मचारी के मूल वेतन और डीए का 12 फीसदी पैसा पीएफ खाते (PF Account) में जमा किया जाता है, तो विभाग/कंपनी द्‍वारा भी उतनी ही रकम यानी 12 फीसदी कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा की जाती है। हालांकि, विभाग/कंपनी की ओर से जमा की जाने वाली राशि का 3.67 फीसदी हिस्सा नियोक्‍ता शेयर में जाता है और बाकी का 8.33 फीसदी हिस्सा पेंशन अंशदान में जाता है।

PF Account में ब्याज की रकम कैसे चेक करें?

अगर आप अपने पीएफ खाते (PF Account) में जमा रकम और ब्‍याज की रकम देखना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए हमने कुछ आसान स्‍टेप्‍स नीचे बतायें‚जो इस प्रकार हैं:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको पासबुक का विकल्प पर क्‍लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपनी पासबुक को लाग-इन करें।
  • इसके बाद खाता लाग-इन हो जाने के बाद आपके युएएन नम्‍बर पर जहां भी काम किया होगा उसकी अलग अलग पासबुक देख सकते हैं।
  • अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ ही आप अपनी पासबुक को पीडीएफ में डाउनलोड कर सेव भी कर सकते हैं।
  • अगर आप इंटरनेट कम चलाना जानते हैं तो आप अपने मोबाइल में UMANG एप्प के माध्यम से और भी आसान तरीके से अपनी पीएफ खाते में जमा पैसा चेक कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – EPFO

EPFO के नियमों के अनुसार, अगर खाते में 10 लाख रुपये जमा हैं तो 8.15 फीसदी की ब्याज दर से 81500 रुपये जमा होंगे। 5 लाख रुपये जमा करने पर आपको नई ब्याज दर के तौर पर 40,750 रुपये का ब्याज मिलेगा। पीएफ की रकम चेक करने के कई तरीके EPFO द्‍वारा दिये गये हैं‚ इसके लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट‚उमंग ऐप‚ मोबाइल फोन से एसएमएस के माध्यम से अपने खाते में जमा रकम की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। भारत में वर्तमान में लगभग 6.5 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के खाता धारक हैं। इसी प्रकार की पीएफ से जुड़ नई अपडेट पाने के लिए वेबसाइट पर चेक करते रहें।

ये भी देखें: EPFO Today Update: पीएफ धारकों को खुशखबरी‚ पीएफ खाते आया ब्‍याज का पैसा‚ इन 5 तरीकों से करें चेक

ये भी देखें: EPFO Today News 2023 : EPFO का ऐलान अब कर्मचारियों को 7500 रुपये की जगह मिलेंगे 25000 रुपये महीना

Leave a Comment

Join Whatsapp